✨ भारत में चुनाव प्रक्रिया [Election Process in India] भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र (Largest Democracy of the World) है। जहां हर पाँच साल में मतदान के द्वारा नई सरकार बनती है जिसमे करोड़ों भारतीय स्वतंत्र रूप से वोट करके अपना प्रतिनिधि चुनते है भारत की चुनाव प्रक्रिया (Election Process in India) मात्र एक राजनीतिक व्यवस्था न होकर जनता की भागीदारी, अधिकार और लोकतांत्रिक मूल्यों का उत्सव है। 👉यदि आप भी भारत की चुनाव प्रक्रिया को जानना चाहते है तो यह बलोग आपके लिए है जहां भारत में चुनाव कैसे होते हैं? चुनाव आयोग की , मतदाता सूची और नामांकन, चुनाव प्रचार, मतदान, मतगणना और परिणाम तक की प्रक्रिया को step by step विस्तार से बताया गया है। people are voting 🔰चुनाव आयोग [guardian of democracy]🏢 भारत मे इलेक्शन की पूरी जिम्मेदारी भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India ) के पास रहती है जो की एक सांविधानिक संस्था है । यह संस्था 25 जनवरी 1950 को अस्तित्व में आई थी। जिसने 1951-52 मे स्वतंत्र भारत के पह...
lifestyle
यह ब्लॉग मात्र इस तथ्य पर आधारित है की जो लोग सोचते है।। मेरा कहना उन लोगो से है जो हमेशा किसी भी बात को समूह य किसी आम लोगो को निशाना साधते है। आप अपना परामर्श नीचे कमेंट कर सकते हैं।