दिलीप कुमार साहब, ट्रेजिडी किंग के नाम से मशहूर दिलीप कुमार साहब का आज 7जुलाई 2021 में मुम्बई के हिंदुजा हॉस्पिटल में निधन हुआ, उनके निधन की पहली खबर मीडिया में उन्ही के ट्विटर हैंडल से उनके परिवारिक मित्र FAISAL FAROOQUI ने साझा की। दिलीप जी के जीवन से जुड़ी कुछ बातें -- Real name- मुहम्मद युशूफ खान Father name-लाला ग़ुलाम सरवर खान Mother name-आयशा बेग़म Wife name- Saira banu Birth- पेशावर(1922) Age-98, "मुहम्मद युशूफ खान" जिन्होंने 1940 में "दिलीप कुमार" के नाम से फ़िल्म इंडस्ट्री में कदम रखा, दिलीप साहब ने '1944' अपनी पहली फ़िल्म "ज्वार-भाटा" में काम किया जिसका प्रदर्शन सफल नहीं रहा, इसके बाद इन्होंने "2और फिल्मों प्रतिमा और मिलन", में बतौर अभिनेता काम किया,मगर ये फिल्में भी उस समय सफल नही रह सकीं, इन निराशाओं के बीच 1947 में फ़िल्म "जुगनू" ने बॉक्स ऑफिस में धमाल मचा दिया जो उनकी पहली मेजर हिट मूवी बनी। इसके बाद इन्होंने लगभग 62 फिल्मों में काम किया ,अपने समय मे ये लगभग 1लाख रुपये फीस चार्ज करते थे जो उस समय सबसे ज्याद...
यह ब्लॉग मात्र इस तथ्य पर आधारित है की जो लोग सोचते है।। मेरा कहना उन लोगो से है जो हमेशा किसी भी बात को समूह य किसी आम लोगो को निशाना साधते है। आप अपना परामर्श नीचे कमेंट कर सकते हैं।