Skip to main content

Posts

Showing posts with the label POLITICAL VIEW

बिहार SIR 2025: क्या है विवादों की वजह, और SC और EC का कहना?

हाल ही में अपने न्यूज,tv या फिर अन्य किसी माध्यम के के द्वारा SIR का नाम जरूरी ही सुना होगा, आपके मन में भी एक बार ख्याल आया होगा आखिर क्या है यह SIR? तो आज हम जानेंगे SIR के बारे में, SIR . क्या है SIR? . बिहार चुनाव के पहले इसकी इतनी चर्चा क्यों है??  . इसके साथ ही विपक्ष और SC का इस पर क्या कहना है? 🔍 SIR क्या है? और इसकी चर्चा क्यों है? वर्तमान में बिहार  चुनाव के पहले कोई न कोई नई बात सुनने को आ रही है और उसी में से एक है SIR (Special Intensive Revison) जिसे चुनाव आयोग ने चुनाव से पहले बिहार में करने के लिए बोला है यह एक प्रकार का दस्तावेजों के द्वारा वोटर का verification है लेकिन मुद्दा इससे जुड़े नियमों का है जैसे कि आधार कार्ड और राशन कार्ड को SIR के अंतर्गत पहचान और वोटर लिस्ट  में शामिल होने के लिए परिपक्व दस्तावेज नहीं माना गया है, विपक्ष और अन्य दल मानते है जिस आधार कार्ड का सरकार इतना बखान करती आई है उसे अस्वीकार क्यों किया जा रहा है? ऐसा करने से गरीब, पिछड़ा और अनपढ़ लोग अपने मतदाता अधिकार से वंचित हो सकते हैं। Election commission of India समय समय पर वोटर ...