🏏 🕺 cheteshwar pujara Retirement 🕺 🏏 cheteshwar pujara हाल ही मे क्रिकेट जगत से एक शाकींग खबर सामने आई जिसमे , भारतीय क्रिकेट के भरोसेमंद बल्लेबाज़ चेतेश्वर पुजारा ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया। टेस्ट क्रिकेट में अपनी धैर्यपूर्ण और संघर्षशील पारियों के लिए मशहूर पुजारा को लोग “Mr. Dependable” और “नई दीवार” कहते थे। उनके संन्यास की खबर आते ही सोशल मीडिया पर फैंस और क्रिकेटर्स भावुक हो उठे। तो आइए जानते है पुजारा की life & cricket 💌cheteshwar's introduction♔ 📌: चेतेश्वर पुजारा🏏 भारतीय क्रिकेट का एक ऐसा सितारा हैं, जिन्हें टेस्ट क्रिकेट का सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज़ माना जाता है। राहुल द्रविड़ के बाद उन्हें अक्सर “The Wall 2.0” कहा गया। 25 जनवरी 1988 को गुजरात के राजकोट में जन्मे पुजारा ने अपने शांत स्वभाव, तकनीकी बल्लेबाज़ी और धैर्य से दुनिया भर में पहचान बनाई। उनका क्रिकेट करियर मुख्य रूप से टेस्ट मैचों पर केंद्रित रहा। जहाँ तेज़ खेल और T20 फॉर्मेट का दबदबा था, वहीं पुजारा ने साबित किया कि सच्चा टेस्ट क्रिकेट patience, technique और determination...
यह ब्लॉग मात्र इस तथ्य पर आधारित है की जो लोग सोचते है।। मेरा कहना उन लोगो से है जो हमेशा किसी भी बात को समूह य किसी आम लोगो को निशाना साधते है। आप अपना परामर्श नीचे कमेंट कर सकते हैं।