Skip to main content

Posts

Showing posts with the label health

World Breastfeeding Week

  यह Blog विश्व स्तनपान सप्ताह पर आधारित एक लेख है जो 2025 की थीम, इसकी history, उद्देश्य, भारत और विश्व में इसका महत्व, संगठनों की भूमिका और महत्व को कवर करता है। 🌍 World Breastfeeding Week 2025👉 google photo यह एक वैश्विक Awareness programme है जो हर साल अगस्त माह के पहले सप्ताह 1 से 7 अगस्त के बीच मनाया जाता है। इसका उद्देश्य स्तनपान के महत्व को समझना,उसे बढ़ावा देना और माताओं को सहयोग देना है। विश्व स्तनपान का महत्व 👇👇 यह एक ऐसा सप्ताह है जिसमें पूरी दुनिया में इस बात पर जोर देकर समझाया जाता है कि मां का दूध शिशु के लिए कितना जरूरी है। जो केवल बच्चे के लिए ही नहीं बल्कि मां के स्वास्थ के लिए भी important होता है। यह सप्ताह Breastfeeding की Awareness,support और स्वास्थ प्रणाली को सरल और मजबूत बनाने के लिए मनाया जाता है। शुरुआत  👇👇 सन 1990 में innocenti Declaration के बाद जब स्तनपान को Globaly Health Agenda का part बनाया गया तब 1992 में इसकी शुरुआत हुई, जिसका उद्देश्य नवजात शिशुओं के जीवन की शुरुआत सही और पोषक रूप से हो और शिशुओं की मृत्यु दर में कमी लाई जा सके। World ...