Skip to main content

Posts

Showing posts with the label अफवाह

Corona ALERT: covid19

 मुर्गा खाना है,  और मुर्गा में कोरोना है । दुविधा से बचने का इलाज है फिर काहे का रोना है.... वैश्विक बाजार की गिरावट का एक रूप पिछले दिनों से बहुत-बहुत, यानी कि अहिमक (असंख्य) अफवाहें खबर और पहर दोनों में आ गई है और उनमें सबसे ज्यादा फॉरवर्ड करने वाली खबर हो सकती है और वह है. चिकन में कोरोना है उसे मत खाना और औंधे पावँ ये चर्चा इतनी आम हो गई कि व्हाट्सएप्प विश्वविद्यालय के पाठक सही मांन बैठे।। चलो इसका जुगाड़ करते है.. मुर्गा में कोरोना है और उसे खाना है ... विधि:   पहले बाजार जाए.. और देखे कहाँ सबसे सस्ता मुर्गा है जहां पर भी हों.. उस दुकान के कार्यकर्ता से बात करें शायद और कम कर दे.. अगर नही कर तो कोई बात नही।  मुर्गा ले.. और उसे वहीँ पीस करवालें , पीस होने तक मुर्गा मर जायेगा.. मुर्गा में कोरोना रहा होगा तो वह भी मर जायेगा.. तो मुर्गा के साथ-साथ कोरोना भी खत्म..अब चिकन को घर मे लाकर बनाकर खा सकते हैं... #न_रहेगा_बांस_और_न_बजेगी_बांसुरी आप क्रोनोलॉजी समझिये  बाकी जो होगा देखा जायेगा🤐🤐 खैर ये रही मजाक की बात.. Alert: कल रात19म...