Election Campaign and Role of Technology💻曱 Indian Democracy ,world की largest democracy है। जहां हर पाँच साल पर होने वाले चुनाव सिर्फ सरकार बदलने की प्रक्रिया न होकर जनता की सोच, मुद्दों और भविष्य की दिशा तय करते हैं। Election Campaign इस पूरी प्रक्रिया की रीढ़ है। यही प्रचार तय करता है कि कौन-सा नेता जनता से कितना जुड़ पा रहा है और उसकी policies कितनी आकर्षक तरीके से voters तक पहुँच रही हैं। शुरुआती दिनों मे प्रचार का दायरा रैलियों, पोस्टरों और अख़बारों तक सीमित था, लेकिन आज यह पारंपरिक तरीका बदलकर सोशल मीडिया, डिजिटल विज्ञापन, big data, AI tools और live campaigns तक पहुँच चुका है। यही वजह है कि Election Campaign मे Technology का रोल अब game-changer साबित हो रहा है। Election Rally with Social Media Ads background” Traditional Campaign 📰📻 भारतीय चुनावों में आज भी पारंपरिक प्रचार (Traditional Campaigning) की महत्वपूर्ण बनी हुई है। आ ज भी Ruler areas (गाँव और कस्बों) में voter तक पहुँचने का सबसे सरल तरीका यही है। जिससे नेता और कार्यकर्ता सीधे जनता से जुड...
यह ब्लॉग मात्र इस तथ्य पर आधारित है की जो लोग सोचते है।। मेरा कहना उन लोगो से है जो हमेशा किसी भी बात को समूह य किसी आम लोगो को निशाना साधते है। आप अपना परामर्श नीचे कमेंट कर सकते हैं।