अविनाश गोयल की शानदार कहानी सुनने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करे और खो जाए आप अपने बचपन में
https://youtu.be/5UlOFREfKfY?si=tGBg-ErsS3EI0X49
Avinash Goyal स्टोरी टेलिंग की दुनिया में एक नया सा नाम जो शायद पहले बार सुना होगा कुछ दिनों पहले जब यह वीडियो आई तो बस ऐसे ही लोड कर लिया कि कैप्शन अच्छा है मगर आज सुनने का मौका मिला
एक कहानी स्कूल लाइफ से आज वर्तमान को छुट्टी हुई जो आपको हर तरह से एक नॉस्टैल्जिक एनवायरमेंट में धकेल देती है, कहानी के डायलॉग और प्लॉट इतना बेहतर है कि हो सकता है बड़े से बड़े लेखक इतनी प्यारी सी कहानी स्केच ना कर पाए।
![]() |
स्कैन करें और तुरंत WhatsApp चैनल से कनैक्ट करें |
कहानी में अविनाश को जो अपने घर की याद आती है और वह लखनऊ जाता है लखनऊ में मां के कहने पर बाजार जाता है एक मॉल में दाल लेने के लिए और वहां उसकी मुलाकात होती है उसके स्कूल की क्रश से जिससे वह कभी बात नहीं कर पाया हां मगर देखा बार-बार अचानक उसके मिल जाने पर उसे क्या खुश हुई होगी यह हम भी जानते हैं जिसकी ना मिलने की उम्मीद है वह मिल जाए तो लगता है कि भगवान मिल गया है और जब मालूम चले इस से अट्रैक्शन उसका भी हमारे लिए था मगर एक डर से की सामने वाला एक्सेप्ट करता है या नहीं बात नहीं की जाती है मगर आज वह सब तार सब गांठे धीमे-धीमे कहानी में खुलते चले गए,
कुछ बचकानी हरकतें कुछ नादानियां कैसे चलेगी कहानी पूरी हो गई मगर आखिरी में जब अविनाश की मां बोलती है कि तुम गलत दाल ले आया यहां पर जो मजा आता है ना वह और किसी चीज में नहीं आ सकता और यही चीज हैं जो कहानी को अच्छा बनाती है❤️❤️❤️
Comments