*```हैप्पी bday* ``` 🎈
एक प्राइवेट ऑफिस में दाखिल होते ही देखा चारों तरफ़ फीमेल एम्पलाइज की भरमार पहले तो अंदर जाने में थोड़ा झिझक हुई..फिर सीधे एक खाली कुर्सी में जाकर बैठ गया।
तभी उन्हीं फीमेल एम्पलाइज में से एक (मेघा)अंदर किसी को आवाज लगा कर बाहर बुलाती है
मेघा: सत्यप्रकाश.... सत्यप्रकाश इधर आओ
(सत्यप्रकाश बाहर आया)
अब अंदर से इंट्रोवर्ट मै थोड़ा नर्वस होने लगा... मगर जैसे ही सत्यप्रकाश को देखा कुछ पहचाना हुआ लगा,
सत्यप्रकाश जो मुझे कुछ सालों पहले एक पार्क में मिला उसका चेहरा याद रह गया उसकी बच्चों जैसी आदत और हरकतों से बहुत ही मासूम..
आज सत्यप्रकाश का bday है... मेघा ने सबको बताया
Happy Birthday सत्यप्रकाश, happy Birthday,happy Birthday,
Happy Birthday सत्यप्रकाश
सभी की एक मिली- जुली आवाज आने लगी
सत्यप्रकाश थोड़ा कन्फ्यूज हुआ कुछ सोचता है और shock होकर बोला हैप्पी bday...🥰
मेघा: सत्यप्रकाश आज तुम्हारा bday है
सत्यप्रकाश: अच्छा, हां,मेरा है
हैप्पी bday ,
नहीं नहीं
Sorry
Happy Birthday नहीं
Thanku थैंक्यू
Aur fir नीचे चेहरा करके शर्माते हुए हंसते हुए मेरी बाजू खाली पड़ी कुर्सी में बैठ गया .
Comments