आखिर ऐसा क्या होता है?? उन पत्तों में।
बचपन मे हम सबने एक vedio तो देखी ही होगी, जिसे हम जादू समझते थे, और अभी भी जिसे नही आता वो उसे ऐसे देखता है जैसे कि कोई जादू,
दरअसल ये एक खेल होता है जिसमे हमे vedio में एक फोटो दिखाई जाती है जिसमे कुछ तांश के पत्तो को तीन-तीन करके दो लाइन में रखा जाता है, जिसमे से हमे एक पत्ता चुनना होता था,जिसकी सबसे बडी शर्त होती थी कि हम जिस भी पत्ते को चुनेगें वो गायब हो जायेगा,
और होता भी यही था हमारे द्वारा चुना गया पत्ता गायब हो जाता था, जोकि बचपन मे हमारे लिए किसी बड़े जादू से कम नही था,
और जादू होता भी क्यों न,आखिर हमारे मन के चुने गए पत्ते को बिना बताए, बिना किसी इंसान-और-भगवान के बिना पत्ता गायब जो हो जाता है,तब ये बात समझ मे नही आई!
मगर अब देखा जाए तो ये बस ध्यान देने वाली बात है कि आखिर उस vedio और पत्तों के बीच हो क्या रहा है,
इस रहस्य से पर्दा उठाने और इस trick का पता लगाने के लिए बस थोड़ा मेहनत की ज़रूरत होगी जो आसानी से आप सभी को नीचे👇👇👇👇दिए कुछ फ़ोटो और उदहारण से समझ सकते है,
यहाँ हम कुछ पत्तो को फ़ोटो में देख सकते है अब उनमे से किसी भी एक पत्ते को चुन लें, और फिर उसे नीची वाली फ़ोटो से मैच करें,
आपका चुना हुआ पत्ता गायब हो गया होगा,
लेकिन असल मे ऐसा नही है, अब हम दोबारा उसी पहली वाली फ़ोटो से एक की जगह दो पत्तो को चुनकर नीचे वाली फ़ोटो से मैच करते है तो वो दोनों ही पत्ते गायब हो जाते है,
इतना ही नही अगर हम सारे के सारे मतलब पूरे छः पत्तो को चुने तो ।...
पूरे पत्ते गायब,
बस जादू यही पकड़ में आ जाता है, यहाँ पर हमारे द्वारा चुना गया कोई एक पत्ता गायब नही होता बल्कि उस फ़ोटो या स्लेट के सभी पत्ते बदल दिये जाते है। हमारा ध्यान उन पत्तो में न जाये जिसके लिए हमे सिर्फ एक पत्ता चुनने को कहा गया,
तो ये कोई जादू और विज्ञान कि तकनीक नही बल्कि हमारी ही अन्देखी और लापरवाही है
हमे पता क्यों न चलता??
1.पत्तों की जगह बदलने से
2.पत्तो का रंग बदलने से।।
3. हमारा ध्यान बस एक पत्ते में होता है,
यदि पत्तो की जगह और रंग पर ध्यान दिया जाए तभी इस trick को समझ जा सकता है
Wait for next....
https://chandlatosatna.blogspot.com/2019/07/blog-post.html 👈👈 check it now...
Comments