ख्वाहिश थी हमारी हम सुर्खियों में आए,
सरकार ने हमे खबर बना दिया..
लोहा समझ कर जिसे गर्म किआ,
गलती से फौलाद, और फिर फौलाद को हथियार बना दिया..
मेरे मुल्क के कुछ आला सरपाला ऐसे हैं,
बनाई पहले एक दीवार, फिर दीवार में।खुद सुराख बना दिया..
गरीबों को खाना खिलाना जिनका मक़सद था,
खाने को अंधेरे में।रख उनमें ज़हर मिला दिया..
मौला क्या गलती थी इस देश की, जो ऐसे नकारा तख्तदार दिए,
जिन्होंने खून को हमारे पानी और हमारे सुकून को अपने मुंह का निवाला बना दिया
✍इमरान
सरकार ने हमे खबर बना दिया..
लोहा समझ कर जिसे गर्म किआ,
गलती से फौलाद, और फिर फौलाद को हथियार बना दिया..
मेरे मुल्क के कुछ आला सरपाला ऐसे हैं,
बनाई पहले एक दीवार, फिर दीवार में।खुद सुराख बना दिया..
गरीबों को खाना खिलाना जिनका मक़सद था,
खाने को अंधेरे में।रख उनमें ज़हर मिला दिया..
मौला क्या गलती थी इस देश की, जो ऐसे नकारा तख्तदार दिए,
जिन्होंने खून को हमारे पानी और हमारे सुकून को अपने मुंह का निवाला बना दिया
✍इमरान
Comments