jदिल्ली चुनाव का परिणाम (रिजल्ट) आ चुका है और हमारे सामने हार और जीत का फैसला बड़े ही मनोरंजन के साथ या कहु तो मनोरंजक तरीके से बताया गया.. जिसका मजा हम सभी ने अपने अपने प्रकार से लिया है...दिल्ली चुनाव के मुख्य भागीदार:
1.आम आदमी पार्टी
- भारतीय जनता पार्टी
- कांग्रेस पार्टी
इसके साथ ही अन्य छोटी छोटी क्षेत्रीय पार्टियां चुनाव में भागीदार रही है जो चुनाव में जीत तो नही पाई लेकिन अपने विरोधियों के वोट कम करने में इनका बहुत बड़ा हाथ है। आगे हम और भी बात करेंगे चुनाव के सिलसिले में लेकिन उसके पहले चुनाव में मुख्य रहने वाली पार्टियों के बारे में जान लीजिए..credit: third party image reference
BJP: हम सब जानते ही है कि BJP एक राष्ट्रीय पार्टी के साथ साथ ही हमारी केंद्रीय सरकार भी इसी पार्टी के नेता माननीय नरेंद्र मोदी जी और अमित शाह जी के संचालन में है।।
AAP:दिल्ली की क्षेत्रीय पार्टी जिसके संचालन अरविंद केजरीवाल जी और उनके कार्यकर्ताओं की मुख्य भूमिका है जिनकी सहायता से अरविंद जी तीसरी बार दिल्ली में मुख्यमंत्री बनकर आए है।।
credit: third party image reference
कांग्रेस:कांग्रेस के अंदर इस समय बहुत ही नाजुक माहौल है पिछले कुछ समय मे इसके अंदर अध्यक्ष पद के लिए तनाव बना हुआ था.. वैसे दिल्ली चुनाव में कांग्रेस ने भाग लिया लेकिन जैसा कि पहले बताया गया ये चुनाव में मात्र नाम के लिए थी इनकी पार्टी के सदस्यों को 0 सीट मिली जैसे कि ये चुनाव की दौड़ में रही ही न हो।।credit: third party image reference
Comments