Skip to main content

प्रकृति माँ : NATURE_

प्रकृति माँ 

जीवन की अनेकानेक वैज्ञानिक सम्भावनाओ के बीच उपस्थित सहज और प्राकृतिक दृष्टिकोण लुप्त होने के कगार में है। समाजोन्नति उत्तम है लेकिन एक सहज प्राकृतिक परम्परा का विलुप्त होना चिन्ताजनक विषय है। मैं एक कवि होने के नाते यह कह सकता हूँ कि, कविता की सहजता ही उसकी वैज्ञानिकता है। कालक्रम के प्रभाव से प्रत्येक क्षेत्र का रस समाप्त होता जा रहा हैं।

अब हम जैसे आधुनिक,मोबाइल-कम्प्यूटर लेखको को भला क्या पता कि कविताओ से भरी डायरी जब सालो बाद खुलती है तो कविता और डायरी की खुशबु से हृदय मे होने वाले भावों के संचार,एक नये काव्य रचना का कारण बन सकते हैं। बैलगाड़ी, घोडागाड़ी, खच्चर आदि का प्रयोग प्राचीन किताबो मे दब गया,और प्रदूषण रहित धरती भी उन्ही किताबी पन्नों के गर्भ मे छिप गई। लोगों की विद्वता और सफ़लता का परिमाण उनकी चतुरता निश्चित करने लगी। घर के बुजुर्गो के साथ पुराने मानवीय मूल्य भी जर्जर हो गये। सहज और सरल लोग केवल स्वार्थ पूर्ति की सामग्री बन कर रह गये। तुलसीदास की कृति जो कि मानवीय मूल्यों से भरी हुई है,समाज का एक भाग उसे भी स्वार्थवस अथवा जडतावस अमानवीय कह कर संबोधित कर उठा। जैसे हजारों पागलो की सभा मे एक विद्वान की विद्वता पागल बनने मे ही छिपी है, ठीक ऐसे ही बची हुई सहजता को चतुरता का आवरण लेना आवश्यक जान पडने लगा है। दोष केवल पीढी या समय का नही है...

बच्चे तो माँ-पिताऔर समाज के प्रतिबिंब होते है। तो दोष उनका भी है जो बिंब (स्वयम्) के श्रन्गार की जगह दर्पण के प्रतिबिंब को सजा सवार रहे हैं। उन कागजों-पोष्टरो मे पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन का विषय लिखा जा रहा है जो स्वयम् प्रदूषण के अंग है। चौबीसो घंटे मोबाइल लिये हुये व्यक्ति मोबाइल न चलाने की सीख दे रहे है,ठीक ऐसे ही जैसे नशे मे डूबा व्यक्ति,शराब न पीने की सीख दे। बुरी से बुरी चीज का सदुपयोग हो सकता है, और अच्छी से अच्छी चीज के दुरुपयोग की सम्भावना है।

यह मानवीय स्वभाव पर निर्भर करता है कि उसे क्या पसंद है। जब 2-4 वर्षीय बच्चा मोबाइल की लत लगा बैठेगा तो वह घर के सयानो से कुछ सीख पायेगा? क्या वो कभी विरासती अनुभव -कहानिया प्राप्त सकेगा? माँ -पिता को यही प्रसन्नता है कि मोबाइल के बाद बच्चा अब किसी अन्य वस्तु के लिये मचलता तो नहीं है। मानव की सहज प्रकृति से ही असहज पर्यावरण का संरक्षण सम्भव है। व्यक्ति की सहजता ही उसकी सफ़लता है, हमे समाज मे एक ही तरह की मशीने नही बनानी जो एक ही तरह काम करे-सोचे-सफ़लता प्राप्त करे। आम का रस बहुत अच्छा होता है ना! रसराज है न वह!!! अब कल्पना करिये प्रत्येक फ़ल का रस आम रस जैसा हो जाये कैसा लगेगा?

वर्तमान समाज कुछ ऐसा ही कर रहा है, अन्य की सफ़लता देख कर सहजता खो रहा है। रस की भिन्नता मे रस का आनंद है।स्वयम् को परिमार्जित करना उत्तम है,उधार की सहजता और सफ़लता मृत्यु ही है। मै जब छोटा था तो घर के सयानो द्वारा अनेकानेक आदर्शपूर्ण कहानियों को सुनने मे रुचि रखता था, और अब भी वो मेरे जीवन की मार्गदर्शक बनी हुई है। जब मुझे नीन्द न आती तो मेरी माँ दो पंक्तियों को गुनगुनाना शुरू करती,और मै उन्हे सुनते सुनते सो जाता..... ना जाने कितने मानवीय मूल्य छिपे थे उन सरल सी दो पंक्तियों में।
उन पंक्तियों मे करूणा,वात्सल्य,प्रकृति सौन्दर्य, मानवीय मूल्य और शिक्षा के बीज छिपे हुये थे। वो दो पंक्ति कुछ ऐसी थीं-

नदिया के तीरे तीरे चरे रे बोकरिया,
पानी सुखा जाय तो मरे रे बोकरिया

खोजपरक दृष्टिकोण से बहुत कुछ खोजा जा सकता है, अन्यथा यह भी पिछडेपन का चिन्ह ही है। जब हम सहज प्रकृति का स्पर्श न कर सकेगे तब साबुन के प्रचार ही प्रकृति माँ का स्पर्श देगे। अपने सहज मानवीय मूल्यों को जीवित रखना ही जीवन हैं ।

✍सागर कृष्ण & 📖शब्द-शिल्पी
Wait_for_next....
https://chandlatosatna.blogspot.com/2020/03/dream-with-close-eyes-and-open-mind.html?spref=tw


Comments

Db soni said…
अच्छे विचार हैं...
millennials said…
धन्यवाद..
प्रकृति माँ : NATURE_ https://chandlatosatna.blogspot.com/2020/03/nature.html#.XnzWmhwbubE.whatsapp
NEw blog...Go and check..About nature..
Unknown said…
Kya Corona accha h ya bura
Kuki desh sath chal rha h
Aur desh me problem bhi h jisse log Mar the h

How you think?
millennials said…
Corona ne bhut kuch vontrol kia hai..pollu Poll bhi km kia... Population bhi km.ho gai...
Lekin aiso wo cheej jo human being ke liye negative ya unhealthy hai .Wo buri hai..

Popular posts from this blog

Income Tax Return 2025: 15 सितंबर तक फाइलिंग, नए ITR फॉर्म और AI आधारित सिस्टम की पूरी जानकारी

  📃 ITR Filing 2025   🔹भूमिका  ITR'S NEW RULES भारत में हर साल Income Tax Return (ITR) फाइलिंग का सीजन टैक्सपेयर्स के लिए चुनौती भरा होता है।इस  साल 2025 में सरकार ने टैक्सपेयर को राहत देने के लिए ITR Filing की डेडलाइन 31 जुलाई से बढ़ाकर 15 सितंबर 2025 कर दी  है।  साथ ही नए ITR फॉर्म, AI आधारित TaxBuddy प्लेटफ़ॉर्म और JioFinance के ₹24 वाले ऑफर ने ITR Filing को और आसान व किफायती बना दिया है। 👉 अब जानते हैं – इस वर्ष ITR Filing Process में क्या-क्या बदला है और किन-किन बातों का ध्यान मे  रखना ज़रूरी है। 1️⃣ ITR Filing Deadline 2025:   सरकार ने Income Tax Return फाइल करने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 15 सितंबर 2025 कर दी है। इसका सीधा फायदा टैक्सपेयर्स को मिलेगा। CBDT (Central Board of Direct Taxes) का कहना है कि यह फैसला सिस्टम अपडेट, TDS mismatch और नए फॉर्म्स की वजह से लिया गया है। Deadline अब 31 जुलाई → 15 सितंबर 2025 Individual और HUF taxpayers के लिए राहत Audit cases के लिए तारीख अलग रहेगी 2️⃣ ITR Filing क्यों ❓❔ ITR सिर...

World Breastfeeding Week

  यह Blog विश्व स्तनपान सप्ताह पर आधारित एक लेख है जो 2025 की थीम, इसकी history, उद्देश्य, भारत और विश्व में इसका महत्व, संगठनों की भूमिका और महत्व को कवर करता है। 🌍 World Breastfeeding Week 2025👉 google photo यह एक वैश्विक Awareness programme है जो हर साल अगस्त माह के पहले सप्ताह 1 से 7 अगस्त के बीच मनाया जाता है। इसका उद्देश्य स्तनपान के महत्व को समझना,उसे बढ़ावा देना और माताओं को सहयोग देना है। विश्व स्तनपान का महत्व 👇👇 यह एक ऐसा सप्ताह है जिसमें पूरी दुनिया में इस बात पर जोर देकर समझाया जाता है कि मां का दूध शिशु के लिए कितना जरूरी है। जो केवल बच्चे के लिए ही नहीं बल्कि मां के स्वास्थ के लिए भी important होता है। यह सप्ताह Breastfeeding की Awareness,support और स्वास्थ प्रणाली को सरल और मजबूत बनाने के लिए मनाया जाता है। शुरुआत  👇👇 सन 1990 में innocenti Declaration के बाद जब स्तनपान को Globaly Health Agenda का part बनाया गया तब 1992 में इसकी शुरुआत हुई, जिसका उद्देश्य नवजात शिशुओं के जीवन की शुरुआत सही और पोषक रूप से हो और शिशुओं की मृत्यु दर में कमी लाई जा सके। World ...

G20 Summit 2025: India’s Role and Global Impact

  G20 Summit 2025: India’s Role and Global Impact 🌍 Introduction  G20 Summit 2025 दुनिया का सबसे powerful economic nations का एक  mega forum है , jisme 85% global GDP aur 75% international trade involve होता है . India ke liye ye sirf ek diplomatic event nahi hai, balki ek मौका है global leadership ko showcase karne ka. पिछले कुछ सालों में भारत ने जिस तरह दुनिया में अपनी economic और diplomatic शक्ति  दिखाई है,  उसी का next logical step है G20 Summit 2025. G20 summit  🙋What is G20 Summit? G20 एक   intergovernmental forum  है । जिसमे 19 countries + European Union शामिल है. इसका मुख्य उद्देश्य है ,  Global economic stability maintain karna. Financial policies coordinate karna. Trade aur sustainable development ke मुद्दों par solutions ढूँढना. यह समिट हर साल एक अलग सदस्य देश होस्ट करता है और 2025 मे यह पूरे विश्व के नज़रों का केंद्र बना हुआ है। 🙏India’s Role in G20 Summit 2025 India ने पिछले कुछ सालों मे अपनी मजबूत econom...

WORLD HEPATITIS DAY ❤️

   💓  विश्व हेपटाइटिस दिवस एक  important HEALTH AWARENESS DAY  💓💭 प्रतिवर्ष 28 जुलाई को WORLD HEPATITIS DAY मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य सारी दुनिया में हेपटाइटिस जैसे खतरनाक और सीरियस बीमारी के प्रति लोगों में जागरूकता लाना है। यह केवल एक वैश्विक औपचारिक दिवस बस नहीं है बल्कि स्वास्थ्य के क्षेत्रों में एक वैश्विक प्रयास है, इस दिवस में लाखों लोगों को हेपेटाइटिस के रोगों की पहचान, बचाओ वो उसके इलाज के बारे में जागरूक किया जाता है। world hepatitis day photo from google 👉हेपटाइटिस आखिर है क्या?? हेपटाइटिस का मतलब है -- liver में सूजन। इसके कई कारण हो सकते है, सबसे सामान्य कारण इन्फेक्शन होता है, हेपटाइटिस के सामान्य तौर पर 5 प्रकार होते हैं। Hepatitis A Hepatitis B Hepatitis C Hepatitis D और  Hepatitis E, इनमें हेपटाइटिस B और C सबसे खतरनाक होते है क्यों कि इससे "लिवर सिरोसिस और लीवर कैंसर" बड़ी बीमारी जन्म ले सकती हैं। 👉हेपटाइटिस की खोज?? Hepatitis A और B को 1940 में Hepatitis B को "डॉ सैमुअल ब्लूमबर्ग" ने की थी जिसके लिए उन्हें "1976 में नोबेल पुरस्कार...

NISAR's launch explained: what it means for climate science, desaster prediction,and India—US diplomacy.

  NISAR : इंडिया और US का जॉइंट अंतरिक्ष मिशन 🛰📡 🌍 NISAR लॉन्चिंग: क्लाइमेट साइंस, desaster मैनेजमेंट और भारत अमेरिका के बीच संबंधों के लिए इसका महत्व  NISAR launching भारत और अमेरिका का यह जॉइंट उपग्रह मिशन NISAR से क्लाइमेट परिवर्तन, भूकंप — , बाढ़ प्रबंधन और वैश्वित कूटनीति को नई पहचान मिलेगी,  🔬 WHAT IS NISAR❓❔ NISAR LAUNCH NISAR ( NASA–ISRO Synthetic Aperture Radar) एक मॉडर्न रडार सेटेलाइट है जिसे अमेरिका की NASA और भारत की ISRO ने साथ मिलकर डेवलप किया है। यह satellite 🛰️ 30 जुलाई 2025 को भारत के श्री हरिकोटा से GSLV- F16 रॉकेट 🚀 के माध्यम से लॉन्च किया गया है, इसकी कुछ लागत लगभग ₹12000 करोड़ है,जो इसे अब तक का पृथ्वी का सबसे कोस्टली Earth observatory satellite 📡 बनाता है। 🌡️ Climate science and NISAR 🛰 NISAR satellite की रडार तकनीकी की हेल्प से पृथ्वी के हर एक कोने पर रखी जा सकती है। यह satellite 🛰️ प्रत्येक 12 दिनों में पूरी पृथ्वी 🌍 का चक्कर लगा कर उसे स्कैन करेगा, जिससे निम्लिखित जलवायु संकेतकों पर सटीक जानकारी मिल सकेगी: Iceberg 🧊 and glacier की निगर...