UPI
आज के टाइम पर UPI किसी भी देश की economy के लिए रीढ़ बन चुका है, कोई भी मजदूर से लेकर बड़े व्यापारी सभी अपने व्यापार और छोटे से लेकर बड़े पेमेंट लेने और देने के online तरीकों का प्रयोग कर रहे हैं, जिसमें UPI एक inportant रोल निभाता है।UPI को NPCI कंट्रोल करती है, हाल ही में NPCI और RBI ने UPI से जुड़े कुछ नए rule लागू किए हैं।
![]() |
GOGGLE PHOTO |
What is UPI?
UPI (Unified peyment Interface) यह एक ऐसा डिजिटल भुगतान सिस्टम है जो अलग–अलग बैंकों के खातों को एक ही मोबाइल ऐप में जोड़ सकता है जिससे
- पेमेंट भेज सकते हैं।
- पेमेंट रिसीव कर सकते हैं।
- बिल भर सकते हैं।
इस UPI को NPCI ने विकसित किया और इसकी निगरानी RBI करता है।
⌚UPI के नियमों का बदलाव 👀
समय समय पर RBI ग्राहकों और व्यापारी की सरलता और सुरक्षा के लिए नए नए नियमों को लागू करती है जिनका उद्देश्य पेमेंट को सरल और सुरक्षित बनाने के साथ ही डेटा को सुरक्षित रखना और टैक्स चोरी होने से रोकना है।
📃 2025 UPI के नियम 👇👇
1. ट्रांजैक्शन चार्ज: ग्राहकों को P2P ( person to person) payment करने पर कोई चार्ज नहीं होता लेकिन PPI (Prepaid Payment Instruments) वॉलेट से पेमेंट करने पर 1.1% चार्ज देना होगा।
2. समय के साथ ही UPI सुविधा भारत के अतिरिक्त अन्य देशों में भी शुरू हो चुकी है इससे अन्य देशों से भारत में पैसों का लेन देन कर सकते है।
3. डेली लिमिट: UPI के द्वारा यूजर 24 घंटे में 1 लाख तक पेमेंट कर सकता है,लेकिन कुछ कैटिगरी में जैसे इंश्योरेंस, म्यूचुअल फंड में 2 लाख रुपयों भुगतान कर सकते हैं।
4: अगर बैंक UPI पेमेंट me देरी करता है तो NPCI उस पर जुर्माना लगा सकता है।
क्रेडिट कार्ड 💳: RuPay के बाद VISA और MasterCard को भी UPI से लिंक कर सकते हैं।
⭐ नए नियमों से होने वाले लाभ👇👇
1. यह एक पारदर्शी सिस्टम है जिससे व्यापारी और ग्राहक दोनों को लाभ होगा.
2. साइबर सुरक्षा सुधार हुआ और फ्रॉड पेमेंट की संभावना कम किया।
3.internationl उपयोग को बढ़ावा मिला।
4.UPI क्रेडिट सुविधा से विकल्प के साथ लचीलापन भी आया है।
⭐ संभावित चुनौतियां 🛑
1. भविष्य 🗓️ में छोटे दुकानदारों को भी चार्ज देना पड़ सकता है।
2. नए ग्राहकों के लिए नियमों को समझने में समय लगेगा।
3. अधिक USER होने से नेटवर्क स्लोडाउन की समस्या होगी।
4. कस्टमर सपोर्ट की लिमिट्स के चलते सहायता मिलने के समय लग सकता है।
📄1 अगस्त 2025 से UPI के नए नियम📃
![]() |
NEW UPI RULE |
UPI के बढ़ते यूजर और Customer की सुविधा को ध्यान में रखते हुए वर्तमान 1 अगस्त 2025 को कुछ नए नियम लागू हो चुके हैं, कुछ सीमाएं तय की गई हैं जो नेटवर्क और सर्वर की व्यस्तता को कम करेंगे।
1. डेली बैलेंस चेक लिमिट 👉
प्रत्येक UPI ऐप जैसे– GPay, Phonepe, Paytm में प्रति यूजर एक दिन में मात्र 50 बार ही बैलेंस चेक कर सकता है, जिसका उद्देश बिना वजह बैलेंस चेक करने पर सर्वर में आने वाले लोड को कम करना है।
2. lincked Account API की लिमिट 👉
User mobile नंबर से जुड़े खातों की लिस्ट को केवल दिन में 25 बार ही सकता है, जो सर्वर लोड कम करने के लिए बना नियम है।
3.transaction status 👉
यदि कोई ट्रांजैक्शन पेडिंग या processing है तो hm उसे प्रति ट्रांजैक्शन मात्र 3 बार ही देख सकते है वो भी 90 sec के अंतराल में और 2 घंटे की अवधि में ही जांच सकते हैं।
4.Aut-pay टाइमिंग 👉
Auto पेमेंट जैसे EMI,UTILITY BILLS आदि केवल Non peak hours में ही प्रोसेस किया जाएगा और सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक ,इसके बाद शाम 5 बजे से रात 9:30 बजे तक peak time hours माना गया है।
5.per transaction balance display 👉
प्रत्येक successful ट्रांजैक्शन और भुगतान के बाद शेष राशि SMS या NOTIFICATION के द्वारा दिखाई देगी जिससे बार बार बैलेंस ✅ चेक करने और उससे होने वाले सर्वर ट्रैफिक को CONTROL किया जाएगा।\
6.TRANSACTION के समय रिसीविंग पार्टी का नाम साफ साफ दिखाई देगा जिससे फ्रॉड से बचा जा सकेगा।
7. यदि कोई UPI 🆔 1 साल से अधिक समय से निष्क्रिय है उस 🆔 और बैंक 🏦 खातों को सिस्टम द्वारा बंद किया जा सकता है।
8. यदि आपका कोई ट्रांजैक्शन विफल होता है तो इसका रिफंड, नए नियम द्वारा शीघ्र ही होगा।
9.,NPCI द्वारा इन नियमों की सीमा का उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना,API ब्लॉक आदि समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
Conclusion 🏦👉✅
NPCI ने 1 अगस्त 2025 से UPI के नियमों में काफी बदलाव किए हैं जो सुविधा युक्त तो है लेकिन अधिक नियमों के द्वारा यूजर को संभावित समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है, हालांकि नियमों के द्वारा सर्वर में लोड तो कम होगा ही साथ ही नेटवर्क से आने वाली समस्याओं को कम किया का सकेगा।NPCI के यह नियम सरल है जिन्हें थोड़ी भी सावधानी बरतने आसानी से फॉलो किया सकता है।
if you like above informtion,
please like,share&follow.
![]() |
follow me |
🙏thankingyou🙏
Comments